गोराडीह फरका टोला मोहनपुर का एक युवक रविवार रात से लापता है, जिससे उसके परिजन चिंतित हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. लापता युवक की पहचान नंदन कुमार मंडल (23), पिता उदय मंडल के रूप में हुई है. नंदन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और मानसिक रूप से थोड़ा मंदबुद्धि भी है. परिजनों के अनुसार रविवार की रात करीब आठ बजे वह अचानक घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा.
परिजन रात भर और सोमवार पूरे दिन उसकी तलाश में जुटे रहे. रिश्तेदारों, जान-पहचान वालों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. युवक का मोबाइल फोन बंद आ रहा है, जिससे चिंता और बढ़ गयी है. घरवाले रो-रोकर बेहाल हैं और अब प्रशासन से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं. इस संबंध में अभी तक गोराडीह थाना में कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. गोराडीह थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष आदर्श कुंदन ने बताया कि अब तक परिजनों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.