सुलतानगंज मुरारका कॉलेज व कृष्णानंद ग्राउंड में छात्र-छात्राएं पुलिस व होमगार्ड की तैयारी को लेकर फिजिकल की तैयारी करते हैं, लेकिन नौकरी की तैयारी कर रहे इन युवाओं को मैदान में समुचित सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. मुरारका कॉलेज मैदान में थोड़ी बारिश में ही ग्राउंड में पानी जमने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दौड़ लगाने सहित कई फिजिकल कार्य में समुचित सुविधा नही मिल पाती है. सैनिक संगठन सुलतानगंज के संयोजक पूर्व सैनिक पंकज कुमार शर्मा ने परेशानी को लेकर युवाओं से बात कर समस्या जाना. सोमवार को कई युवा व युवतियों ने बताया कि ग्राउंड में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. युवाओं ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी है.कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मुर्शिद खान ने बताया कि बरसात में जल जमाव रहता है. सैनिक संगठन के संयोजक पूर्व सैनिक पंकज कुमार शर्मा ने भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधियों से मिलकर समस्या समाधान की दिशा में पहल किया जायेगा, ताकि नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर सुविधा मिल सके.विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि समस्या समाधान की दिशा में पहल की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें