Bhagalpur news जहरीली दवा खाने से युवक की स्थिति गंभीर

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में जहरीली दवा खाने से एक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | March 24, 2025 11:39 PM
an image

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में जहरीली दवा खाने से एक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. युवक का नाम आनंद कुमार (28) है.

चापाकल आठ माह से बंद, लोगों को परेशानीगर्मी बढ़ने के साथ पेयजल की खपत बढ़ गयी है. चापाकल बंद रहने से लोग परेशान हैं. नमामि गंगे घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने, गंगा जल भरने आते हैं. घाट के सामने पीएचइडी का इकलौता चापाकल लगभग आठ माह से बंद रहने से श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है.पीएचईडी के अधिकारी से इस चापाकल को ठीक कराने की मांग करने के बावजूद बंद चापाकल चालू नहीं हो पाया है. पीएचईडी विभाग के जेई विकास कुमार बताया कि सूचना के अभाव में चापाकल दुरुस्त नहीं हो पाया था. शीघ्र दुरुस्त कर चालू करा दिया जायेगा.

नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप, मामला दर्ज

मच्छरों का प्रकोप, लोग परेशान

सुलतानगंज शहर में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में जल जमाव व कचरा से शाम होते ही मच्छरों से आम लोग तबाह हो रहे हैं. नगर परिषद की ओर से कराये फागिंग का असर कम हो गया है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि नाला निर्माण को लेकर एनएच के अधिकारियों से बात कर अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार चौधरी ने होली के बाद नाला निर्माण का कार्य शुरू कर करने का आश्वासन दिया था. उन्होंने अविलंब कार्य शुरू करने की बात कही है. नप के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि फागिंग के लिए रोस्टर बना कर फॉगिंग कराया जा रहा है. मेन रोड पर नियमित फॉगिंग की जा रही है. कुल 28 वार्डों में से 17 वार्डों में फॉगिंग का कार्य कर लिया गया है. फॉगिंग का कार्य अभी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version