Crime News: भोजपुर जिले के आरा में रोहतास के एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया. मृतक धर्मेंद्र कुमार (35) मोकर गांव का निवासी था. धर्मेंद्र डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) में चालक के रूप में कार्यरत था. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद भोजपुर पुलिस ने शव बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया, साथ ही इसे हादसा करार दिया. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार धर्मेंद्र को दो बाइक सवार ले गए थे और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही और लीपा पोती करने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें