Bhojpuri Actress: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अब राजनीति में कदम रखने वाली हैं. यह प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को ज्वाइन करेंगी. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर तीन बजे एक्ट्रेस जनसुराज पार्टी का पार्टी में शामिल हो सकती है और पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर उन्हें सदस्यता दिलवाने जा रहे हैं. बताया जाता है कि प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने उनकी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है. पार्टी ने उन्हें साल 2024 के टिकट के लिए भी भरोसा दिया है. यह पटना से चुनाव लड़ सकती है. लोकसभा चुनाव में भी अभिनेत्री अपनी किस्मत आजमा सकती है. जन सुराज पार्टी की ओर से भी जानकारी दी गई है कि दिनांक 27 नवंबर 2023 को पटना स्थित कार्यालय पर जन सुराज की ओर से बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है. मीडिया को इसमें शामिल होने के लिए भी कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें