काजल ‘मुक्का’ मत मारो? Dugga Dugga Love फेम एक्ट्रेस की Instagram पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी एक्ट्रेस रील के साथ सोशल लाइफ में भी एक्टिव रहती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी सोशल मीडिया पर रेगुलर पोस्ट करती रहती हैं. रविवार को एक पोस्ट पर काजल के फैंस ने अजीब कमेंट्स किए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2021 2:32 PM
Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी एक्ट्रेस रील के साथ ही सोशल लाइफ में भी काफी एक्टिव रहती हैं. अगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस काजल राघवानी की बात करें तो वो भी सोशल मीडिया पर रेगुलर पोस्ट करती हैं. रविवार को एक पोस्ट पर काजल के फैंस ने अजीब कमेंट्स किए. काजल राघवानी ने पोस्ट में ऐसी पेशकश कर डाली कि यूजर्स कमेंट्स किए बिना नहीं रह सके.
एक्ट्रेस काजल राघवानी ने रविवार को Instagram पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में काजल राघवानी मुक्का दिखाती पूछ रही हैं- ‘चाहिए क्या?’ उनके वीडियो पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने काजल को कमेंट में ‘चलो दे दो’ कहा. एक यूजर ने ‘अगर चाहेंगे भी तो आप कैसे दोगी?’ का सवाल कर डाला. कुछ यूजर्स ‘हां’ बोलते दिखे तो कुछ यूजर्स ने ‘नहीं’ कमेंट्स करके काम चलाया.
काजल अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स पर #DuggaDuggaLove हैशटैग यूज करती हैं. आखिर काजल राघवानी के लिए इसका मतलब क्या है वो उन्हें ही पता होगा. जहां तक Dugga Dugga शब्द का मतलब है इसे बंगाली भाषा में यूज किया जाता है. इसे ‘हैप्पी जर्नी’ के लिए यूज किया जाता है. हालांकि, #DuggaDuggaLove हैशटैग ने काजल को सोशल मीडिया पर फेम भी दिलाई है.