Bhojpuri Film Actress आम्रपाली दुबे का क्रश निरहुआ नहीं, जानें 18 साल पहले किसे दे चुकी हैं दिल…

भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 2:50 PM
an image

भोजपुरी की टॉप और सबसे महंगी एक्ट्रेसेस (Bhojpuri Top Actresses) में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का नाम शामिल है. फिल्मों के साथ- साथ अलावा वो भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. इन दोनों को लेकर अक्सर इस बात को लेकर भी अफवाहें उड़ती रहती है कि दोनों (Amrapali and Nirhua Relationship) एक-दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं.

आम्रपाली ने स्वंय इसका खुलासा करते हुए बताया कि उनका दिन निरहुआ नहीं बल्कि किसी और के लिए धड़कता है. काफी साल पहले ही मैं अपना दिल उनको दे दिया है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ और अम्रपाली दुबे के अफेयर की खबरें उनके भोजपुरी इंडस्ट्री में इंट्री के साथ ही शुरु हो गई. अम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.

आम्रपाली के अनुसार सौरभ हमेशा से उसका क्रश रहे हैं. वो कहती हैं कि सौरभ के लिए उनका दिन आज से नहीं बल्कि 18 साल पहले से धड़क रहा है. अम्रपाली कहती है कि सौरभ से हमारा 18 साल पहले से दिल धड़कता है. वह तब ‘रीमिक्स’ टीवी शो में काम कर रहे थे. सौरभ महाभारत में भी काम कर चुके हैं.

सौरभ के साथ आम्रपाली ने रीमिक्स करके इंस्टाग्राम पर रील भी बनाई है. इसके साथ ही दोनों ‘देखा एक ख्वाब’ गाने पर एक्टिंग करते भी दिखी हैं.

आम्रपाली दुबे का क्रश एक्टर सौरभ राज जैन हैं. सौरभ कई टीवी शो में काम कर चुके हैं. इसके साथ ही ‘रीमिक्स’ उनका सबसे चर्चित टीवी शो रहा है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version