भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को कार्यक्रम के दौरान लगी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Bhojpuri News: भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को एक कार्यक्रम के दौरान गोली लग गई. बता दें कि सारण जिले में स्थित गरखा प्रखंड के गौहार बसंत की रहने वाली गायिका एक प्रोग्राम में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि सेदुआर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2023 12:25 PM
Bhojpuri News: भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को एक कार्यक्रम के दौरान गोली लग गई. बता दें कि सारण जिले में स्थित गरखा प्रखंड के गौहार बसंत की रहने वाली गायिका एक प्रोग्राम में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि सेदुआर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह के घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय परफॉर्म कर रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच गायिका को गोली लग गई.
भोजपुरी गायिका के पैर में लगी गोली
भोजपुरी सिंगर को पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद यह बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल सिंगर को आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही गायिका के घर वालों को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद सिंगर के परिजन अस्पताल में पहुंचे. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. निशा उपाध्याय के जानने वाले लोग उनका हाल-चाल जानने की कोशिश कर रहे है.
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इसी कारण से सिंगर को गोली लगी है. फिलहाल, फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो गए है. फायरिंग की सूचना मिलते ही गरखा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. जबकि, अस्पताल में गायिका का इलाज जारी है. मालूम हो कि गायिका ने बड़े ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है. इनके गाने को दर्शक खूब पसंद भी करते है. उन्हें गोली लगने की खबर से उनके चाहने वाले सदमे में है.