Bhojpuri Cinema: ‘लईटिया ए सैयां भुकूर-भुकूर करी’ अर्शिया की बत्ती पवन ने फिर ऐसे जलाई

Bhojpuri Cinema: पवन सिंह का एक गाना इन दिनों तेजी से शेयर हो रहे हैं. भोजपुरी दर्शक 'लईटिया ए सैयां भुकूर-भुकूर करी' देखने के साथ साथ उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वैसे तो वन सिंह का कोई भी गाना हो रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर हंगामा मचाने लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 5:41 PM
an image

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और अर्शिया का गाना ‘लईटिया ए सैयां भुकूर-भुकूर करी’ (Laitiya A Saiya Bhukar Bhukur kare) इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाये हुए है. वैसे तो पवन सिंह का कोई भी गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर हंगामा मचाने लगता है. यही वजह है कि भोजपुरी के दर्शक बेसब्री से पवन सिंह के गानों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं. पवन सिंह के गाने यूट्यूब पर आपको हमेशा ट्रेंडिंग में मिल जाएंगे.

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की हॉट अभिनेत्री अर्शिया अर्शी के साथ पवन सिंह का हॉट भोजपुरी सॉन्ग ‘लईटिया ए सैयां भुकूर-भुकूर करी’ ने धमाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो में अर्शिया का रोमांस ऐसा की इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस जानलेवा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की तमाम अभिनेत्रियों के साथ पवन सिंह ने काम किया है. लेकिन, उनकी और अक्षरा सिंह की जोड़ी को भोजपुरी के दर्शक सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर देखते थे, लेकिन किसी अन्य अभिनेत्री के साथ पवन सिंह का होना भी पर्दे पर धमाल मचाता रहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version