बता दें कि जहां भोजपुरी फिल्में थिएटर में नहीं लगती थी, वहां भी इसे रिलीज किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि दर्शकों ने वैसी जगहों पर इस फिल्म को पसंद भी किया है. उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, बंगाल छत्तीसगढ़, हैदराबाद, चेन्नई और मध्यप्रदेश जैसी जगहों पर भी फिल्म रिलीज हुई है और दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है. इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि भाषा महत्वपूर्ण नहीं होती कहानी और जज्बात दर्शकों को अपनी ओर हमेशा आकर्षित करते हैं।
देखिए प्रभात खबर के दफ्तर से खेसारी ने क्या मांग कर दी सरकार से…
https://youtu.be/cTRhG-_AXEY?si=UpVbSgJzmCf_uKpa
बॉलीवुड को टक्कर दे रहा फ़िल्म का संगीत
प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी ‘रंग दे बसंती’ एक पैट्रियोटिक फिल्म है। फिल्म की कहानी कुछ अनोखे अंदाज में बुनी गई है. रियल लोकेशन पर शूट इस फिल्म में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, हिटलर दीदी फेम अभिनेत्री रति पांडेय और बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना खान की अदाकारी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. फिल्म के गीत संगीत भी बॉलीवुड म्यूजिक को टक्कर दे रहा है. फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर आने वाले दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा कि कभी सोचा नहीं था कि भोजपुरी में भी ऐसी फिल्में बन सकती हैं. बता दें की इस फिल्म की कहानी बेहद रोचक और दिलचस्प है.
फ़िल्म के कास्ट
इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. साथ हीं अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश आदि अलग अलग रोल को अदा कर रहे हैं. फिल्म के कथाकार मनोज कुशवाहा है और संगीतकार ओम झा. वहीं पीआरओ शैलेश गिरी और रंजन सिन्हा हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं.