पवन सिंह और खेसारी आपस में झगड़ के फैंस को बनाते हैं मूर्ख! इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे

Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल की दोस्ती-दुश्मनी की बात हमेशा सुर्खियां में बनी रहती है. भोजपुरी के छोटे से बड़े स्टार इसे लेकर बातचीत करते रहते हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने इनके विवाद को लेकर कई खुलासे किए हैं.

By Abhinandan Pandey | October 6, 2024 2:54 PM
feature

Bhojpuri News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल की दोस्ती-दुश्मनी की बात हमेशा सुर्खियां में बनी रहती है. भोजपुरी के छोटे से बड़े स्टार इसे लेकर बातचीत करते रहते हैं. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी से सवाल पूछा गया था- पवन और खेसारी भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. उनकी राइवलरी भी चलती है, आपको क्या लगता है? उसके बाद उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

पवन सिंह और खेसारी पर सवाल किए जाने पर रानी ने कहा कि- ‘शुरू में जब ये आए तो सीधे-सादे थे. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने इन्हें मौका दिया सजाया. डांस करने का मौका मिला, एक्टिंग में ट्रीट किया. अभी ये लोग इतना खिलाफ बात करते हैं, जो हैं हम हैं. लेकिन भोजपुरी किसी से नहीं है, भोजपुरी से आप हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- ये दोनों नहीं लड़ेंगे तो इन्हें सुनेगा कौन

रानी ने आगे बताया कि- मुझे उनकी राइवलरी फेक लगती है. शुरू में हम एक्ट्रेस को भी लगता है कि लड़ाई हो रही है. लेकिन आप दोनों के पास एक दूसरे के नंबर हैं, घर का भी पता मालूम है. बात कर लो, मामला सॉल्व कर लो. हम सबको बाद में समझ आया कि ये दोनों नहीं लड़ेंगे तो इनका गाना कौन सुनेगा, फिल्म कौन देखने जाएगा.

Also Read: बिहार के इस मंदिर में 9 दिनों तक महिलाओं के प्रवेश पर रहता है रोक, जानें इसके पीछे की वजह…

आपस में लड़ाई कर सुर्खियों में बने रहते हैं

बता दें कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव अक्सर अपनी आपसी लड़ाई की वजह से भोजपुरी इंडस्ट्री और फैंस के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. बता दें कि ये दोनों सुपरस्टार कई बार एक दूसरे से आमने-सामने हो चुके हैं. कई बार इनके बीच मनमुटाव हुआ और खत्म भी हो गया. लेकिन लड़ाई अभी भी जारी है.

खेसारी ने हाल में पवन सिंह को क्या कहा?

कुछ दिनों पहले खेसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- मैं पवन सिंह से अच्छा दिखता हूँ. उनसे अच्छी बॉडी बनाई है, गाने गाता हूं और डांस भी करता हूं. इस पर पवन सिंह ने रिएक्ट किया था कि ये फिर से शुरू हो गया. पवन सिंह अक्सर कहते सुने जाते हैं कि खेसारी उनके छोटे भाई जैसे हैं.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version