भोजपुरी गायक समर सिंह की वाराणसी कोर्ट में पेशी, अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले में पुलिस ने गायक समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब समर सिंह को कोर्ट में पेश में पेश किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 11:35 AM
an image

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले में पुलिस ने गायक समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अब समर सिंह को कोर्ट में पेश में पेश किया जाएगा. बता दें कि आरोपी समय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी दिया था. वहीं, आज वाराणसी पुलिस अभिनेत्री के कथित ब्रॉयफ्रेड को कोर्ट में पेश करने वाली है. पुलिस गायक को रिमांड में लेकर गाजियाबाद से वाराणसी पहुंच चुकी है. इसके बाद अब आरोपी गायक की कोर्ट में पेशी होगी.

मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तारी

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी गायक समर सिंह को गाजियाबाद के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था. इसके बाद गायक से पूछताछ जारी है. वहीं अभिनेत्री आकांक्षा, मार्च में वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गई थी. जानकारी के अनुसार वह भोजपुरी फिल्म के शूटिंग के लिए वाराणसी गई थी. इस मामले में अभिनेत्री की मां ने गायक समर सिंह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही आरोपी को सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई थी.

Also Read: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का गाना इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा, सॉन्ग ‘ओ साथी रे’ को मिले चार मिलियन व्यूज
कलाई पर चोट के निशान

बताया जा रहा है कि पुलिस एक्सपर्ट की मदद से आरोपी के फोन से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही अभिनेत्री के मौत की घटना का खुलासा होगा. वहीं अभिनेत्री के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद अभिनेत्री की मां के वकील ने कई सवाल खड़े किए है. जानकारी के अनुसार अभिनेत्री के पेट से संदिग्ध भूरा पदार्थ बरामद हुआ है. वहीं, कलाई पर चोट के निशान भी पाए गए है. साथ ही ब्रीदिंग में शराब नहीं में शराब नहीं मिला है.

Also Read: खेसारी लाल यादव ने जब की थी चोरी, बेचते थे लिट्टी-चोखा और दूध, जानिए भोजपुरी हीरो के बारे में दिलचस्प बातें..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version