Home Badi Khabar Bhojpuri Star खेसारी लाल यादव बिना मर्जी आम्रपाली दुबे से कर रहे हैं शादी! मंडप से फोटो वायरल

Bhojpuri Star खेसारी लाल यादव बिना मर्जी आम्रपाली दुबे से कर रहे हैं शादी! मंडप से फोटो वायरल

0
Bhojpuri Star खेसारी लाल यादव बिना मर्जी  आम्रपाली दुबे से कर रहे हैं शादी! मंडप से फोटो वायरल

पटना.भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को करोड़ों फैंस चाहते हैं. उनके वीडियो का फैंस के बीच अलग ही क्रेज रहता है. उनकी नई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव ने ‘डोली सजा के रखना’ नया फिल्म रिलीज किया है. इसे SRK के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की ओर से खेसारी की फिल्म का नया गाना ‘सेनुरवा’ लॉन्च किया गया है. इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव कर रहे हैं शादी

खेसारी लाल यादव के गाना ‘सेनुरवा’ (Senurwa )लॉन्च किया गया है. फिलहाल गाना का स्टिल फोटोग्राफी पर लिरिकल वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिनेता निरहुआ की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ दिख रहे हैं. वीडियो में आम्रपाली दुबे जहां दुल्हन के लिबास में नजर आती हैं तो वहीं शेरावानी पहने खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) दिख रहे हैं. इसमें दोनों स्टार्स की मेहंदी, हल्दी सेरेमनी से लेकर सात फेरे की रस्म भी देखने को मिलती है. ‘डोली सजा के रखना’ के नए गाने से जाहिर होता है कि इन दोनों का विवाह मानो बिना इनकी मर्जी से होता है.

फैंस कर रहे हैं पसंद

सैड सॉन्ग ‘सेनुरवा’ को प्रियंका सिंह ने गाया है, जो उनकी सोलो सिंगर हैं. दरअसल, आमतौर आम्रपाली दुबे (Amprapali Dubey) दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आती हैं. लेकिन डोली सजा के रखना (Doli Saja ke Rakhna) में वे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ रोमांस का तड़का लगाने वाली हैं. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस शेयर जमकर कर रहे हैं. इस गाने को अब तक करोड़ो व्यूज मिल चुका है.

‘डोली सजा के रखना’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है

बता दें कि डोली सजा के रखना’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित है. इसे देखने हुए दर्शक न हंसेगे भी और आंखों से आंसू भी बहाएंगे, चूंकि इसमें कुछ भावनात्मक क्षण भी होंगे. इस फिल्म में दोनों को एक ऐसे कपल के रूप में दिखाया गया है, जो एक दूसरे से प्यार तो करते हैं, लेकिन शादी का मामला फंस जाता है. वहीं, इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मीला आर सिंह और लेखक निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version