Bhojpuri News: भोजपुरी स्टार किड्स मचा रहे धमाल, चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर बॉक्सिंग में दिखा रहे दम
Bhojpuri News: भोजपुरी का जलवा दुनियाभर में है. इसके दर्शक भारत से लेकर यहां से बाहर भी है. दर्शक भोजपुरी फिल्मों के दीवाने है. भोजपुरी कलाकारों को लोग काफी पसंद करते है. इनके प्रशंसक में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन भोजपुरी कलाकार के बच्चों का भी बोलबाला है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 2:05 PM
Bhojpuri News: भोजपुरी का जलवा दुनियाभर में है. इसके दर्शक भारत से लेकर यहां से बाहर भी है. दर्शक भोजपुरी फिल्मों के दीवाने है. भोजपुरी कलाकारों को लोग काफी पसंद करते है. इनके प्रशंसक में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन भोजपुरी कलाकारों केे बच्चों का भी दुनियाभर में बोलबाला है. दिनेश लाल यादव निरहुआ की बेटी काफी प्रतिभाशाली है. आपको बता दें कि इनकी बेटी का नाम अदिति यादव है. अदिति को बॉक्सिंग से काफी प्रेम है. इनकी उम्र मात्र छह साल है. अदिति बहुत ही छोटी उम्र से बॉक्सिंग में फोकस कर हीं है.
बेस्ट डेब्यू चाइल्ड आर्टिस्ट का अवार्ड
निरहुआ की बेटी का वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा था. इस वीडियो में अदिति बॉक्सिंग करते नजर आ रही थी. फिल्मों को छोड़ बॉक्सिग के प्रेम को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया. लोगों ने अदिति की जमकर तारीफ की थी. वहीं खेसारी लाल यादव की बेटी कृति यादव भी उन्हीं पर गई है. कृति को अपनी पिता की तरह ही एक्टिंग से खूब प्रेम है. कृति ने अपने पिता की फिल्म ‘दुल्हनिया गंगा पार के’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम भी किया है. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू चाइल्ड आर्टिस्ट के अवार्ड से नवाजा भी गया.
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने बॉलीवुड में भी दमदार काम किया है. इसके बाद राजनीति में भी इन्होंने कदम रखा. इनकी बेटी रीवा किशन ने भी बॉलीवुड में धमाल मचाया है. इन्होंने ‘सब कुशल मंगल’ नाम की भोजपुरी फिल्म में काम किया है. वहीं रवि किशन की दूसरी बेटी इशिता शुक्ला इंडियन आर्मी में जाना चाहती है. आपको बता दें कि वह NCC कैडेट है. वह अपने देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहती है. वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी की बेटी लाइमलाइट से खुद को दूर रखती है. फिलहाल वह भारत से बाहर जाकर लंदन में पढ़ाई कर रही है.