भोजपुरी स्टार पवन सिंह बिहार की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. पवन सिंह को आसनसोल से बीजेपी ने टिकट दिया था.

By Anand Shekhar | April 10, 2024 5:48 PM
feature

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बुधवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि वह कारकाट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से लोकसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन उन्होंने बीजेपी का टिकट लौटा दिया और आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था.

पवन सिंह ने लौटा दिया था भाजपा का टिकट

बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था कि मैंअपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. लेकिन इस दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अब बुधवार को सोशल मीडिया एक पर पवन सिंह एक पोस्ट कर कारकत से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पवन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा.

काराकाट लोकसभा में त्रिकोणीय होगा मुकाबला

बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से उपेन्द्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन ने भाकपा माले के राजाराम सिंह को एकबार फिर से मैदान में उतारा है. अब तो इस सीट पर इन दोनों के बी ही आमने-सामने की टक्कर थी. लेकिन अब पवन सिंह भी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद यहां अब मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

Also Read : लोकसभा चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवारों की घोषणा, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, बक्सर से सुधाकर सिंह को टिकट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version