भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा ने बाबा बागेश्वर से की मुलाकात, एक्ट्रेस ने सुनाया ये भजन
Bhojpuri News: बाबा बागेश्वर बिहार की राजधानी पटना में है. बुधवार को उनका यहां दिन का आखिरी कार्यक्रम है. इसी बीच उनसे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और अभिनेता पवन सिंह ने मुलाकात की है. इस दौरान अभिनेत्री ने बाबा को एक भजन भी गाकर सुनाया. बाबा से मुलाकात के दौरान वह अन्य लोगों के साथ बैठी नजर आई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 1:27 PM
Bhojpuri News: बाबा बागेश्वर बिहार की राजधानी पटना में है. बुधवार को उनका यहां आखिरी कार्यक्रम है. इसी बीच उनसे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और अभिनेता पवन सिंह ने मुलाकात की है. इस दौरान अभिनेत्री ने बाबा को एक भजन भी गाकर सुनाया. बाबा से मुलाकात के दौरान वह अन्य लोगों के साथ बैठी नजर आई. बाबा भी मन लगाकर उनके गीत को सुनते दिखाई दिए. बता दें कि अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो साझा किया है. इसमें वह बाबा के सामने भक्ति गाना गाने नजर आ रही है.
अक्षरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया वीडियो
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा कि ‘जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है, उन्होंने मुझे सुन लिया यह बड़ी बात है.’ अक्षरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बाबा के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी नजर आ रहे है. जानकारी के अनुसार अक्षरा के अलावा पवन सिंह ने भी धीरेंद शास्त्री से उस होटल में मुलाकात की है, जहां बाबा ठहरे हुए है. मालूम हो कि अक्षरा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. इनके करोड़ो प्रशंसक है. उन्होंने साल 2010 में फिल्म सत्यमेव जयते से अपने फिल्मी करियर का शुभारंभ किया था.
गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा के हनुमंत कथा का आज समापन होने जा रहा है. बाबा के दर्शन के लिए जहां एक तरफ तरेत मठ में भारी भक्तों की भीड़ जुटी है. वहीं, दूसरी ओर बाबा के ठहरने के स्थान यानि होटल के बाहर भी उनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिली. इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने भी इनसे मुलाकात की है. अभिनेत्री ने बागेश्वर बाबा को गीत भी सुनाया.