भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने ‘पियर फराक वाली’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, जानें गाने में क्या है खास
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना 'पियर फराक वाली' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने ने यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि एक्टर हमेशा ही अपने गाने की वजह से सुर्खियों में बने रहते है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 6:01 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘पियर फराक वाली’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने ने यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि एक्टर हमेशा ही अपने गाने की वजह से सुर्खियों में बने रहते है. एक बार फिर उनका गाना यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. गाने को यूट्यूब पर 50 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है. इस गाने को लोग लगातार देख रहे हैं. गाने में एक्टर अलग अंदाज में नजर भी आ रहे हैं. उनका यह अंदाज लोगों को खूब बढ़िया लग रहा है.
पवन सिंह ने गाने में दी अपनी आवाज
बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर यह गाना टॉप तीन में ट्रेंड कर रहा है. अभिनेता पवन सिंह ने खुद इस गाने में अपनी आवाज दी है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे है. वहीं, गोल्डी जायसवाल ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. बता दें कि अभिनेता की लंबी फैन फॉलोइंग है. यह उनके गाने के ट्रेंड करने का सबसे बड़ा कारण है. उनके गाने के रिलीज होने के बाद ही उसे सुपरहिट मान लिया जाता है. उनके प्रशंसकों के कारण उनके गाने कई बार यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाते है. लोगों को ठेठ भोजपुरी में पवन सिंह का गाना और रोमांस बहुत पसंद आ रहा है. यह इस गाने की खासियत भी है.
This song is #3 on Youtube globally. 72 million views.
This is the real story of India’s record breaking online creativity. 🤯 You are the judge. pic.twitter.com/NKTYGPPyow
पवन सिंह ‘पियर फराक वाली’ गाने में अपनी प्रेमिका के गले में वरमाला पहनाते हैं. यह उनका सपना होता है. जो, अचानक टूट भी जाता है. गाने में सपनों वाली प्रेम कहानी देखने को मिलती है. बता दें कि इस गाने को अप्रैल के महीने में रिलीज किया गया था. इसके बाद लोगों का काफी अच्छा रेस्पांस सामने आया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे है. फिलहाल इस गाने ने यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.