Bihar Accident News: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसे देखने को मिला है, जिसमें मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है. घटना बख्तियारपुर-रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास हुई है. आज यानी शनिवार की सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें