नीतीश सरकार ने सोमवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया. स्थानांतरित 10 अधिकारियों में से 6 को अपर समाहर्ता यानी एडीएम बनाया गया है. वहीं, चार जिलों में नये डीडीसी की पोस्टिंग की गयी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इन अधिकारियों का हुआ Transfer
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पटना के उप सचिव मनन राम को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सीतामढी के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
- अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, पूर्णिया राजेश्वरी पांडे को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, कैमूर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
- पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अमित कुमार को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, कटिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश कुमार को उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, सीवान के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
- पूर्वी चंपारण के चकिया के अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडे को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर सारण भेजा गया है.
- उप निदेशक (प्रशासन), शिक्षा विभाग, पटना उपेन्द्र प्रसाद सिंह को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर सीवान भेजा गया है.
- अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, तेघड़ा, बेगुसराय अमरेंद्र कुमार पंकज को अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर किशनगंज भेजा गया है.
- गया में वरीय उपसमाहर्ता के पद पर पदस्थापित आरती को खगड़िया के अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर भेजा गया है.
- संयुक्त आयुक्त, विभागीय जांच, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर मनोज कुमार को अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर बनाया गया है.
- जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पश्चिमी चंपारण, बेतिया कुमार रवींद्र को अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, पश्चिमी चंपारण, बेतिया बनाया गया है.
Also Read : बिहार में तीन DEO का हो गया डिमोशन
संबंधित खबर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट