पटना : कोरोना वायरस से जंग की तैयारी में पटना नगर निगम भी पूरी तरह से जुट गया है, जिससे राजधानी पटना में कोरोना महामारी का कारण नहीं बन सकें. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना के मीठापुर स्थित बस स्टैंड पर खड़ी यात्री बसों को पटना नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइज किया गया.
इससे पहले कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बस ऑपरेटरों, ऑटो एसोसिएशन के लोगों के साथ बैठक कर कहा था कि बसों-ऑटो को पटना नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइज किया जायेगा. साथ ही निगम आयुक्त और पुलिस पदाधिकारियों को भी कोरोना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये थे, ताकि राजधानी पटना में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कारगर कदम उठाया जा सके. इसी कड़ी में आज मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड के साथ तमाम ऑटो स्टैंड पर मंगलवार से सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया.
बिहार में अब तक कोरोना के नहीं मिले पॉजिटिव केस : स्वास्थ्य मंत्री
इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्धों का आंकड़ा बताते हुए कहा था कि कोरोना वायरस को लेकर हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है. उपचार और जांच की सुविधा सूबे में बहाल कर दी गयी है. अब तक पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं. 57 लोगों की जांच की गयी है. इनमें 54 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि, दो लोगों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. एक सैंपल खराब हो गया है. इसकी जांच फिर से करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में सैंपल जांच की सुविधा बहाल कर दी गयी है. जल्द ही पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में भी सैंपल के जांच की सुविधा बहाल कर दी जायेगी. इसके लिए सभी जरूरी मशीनें मंगवायी जा रही हैं. जल्द ही सेटअप तैयार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति पर नजर है. लोगों को फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है. सावधान और सजग रहने की जरूरत है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट