बिहार विधानसभा: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष हुआ आक्रामक तो कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Bihar Assembly: बिहार के किसानों को लेकर नीतीश सरकर ने गुरुवार को बड़ा आश्वासन दिया है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि किसानों को डीएपी की कमी नहीं होगी.

By Abhinandan Pandey | November 28, 2024 12:19 PM
feature

Bihar Assembly: बिहार के किसानों को लेकर नीतीश सरकर ने गुरुवार को बड़ा आश्वासन दिया है. शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि किसानों को डीएपी की कमी नहीं होगी. विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को राज्य के किसानों को डीएपी की कम आपूर्ति होने पर विधायक अजय कुमार ने सवाल उठाया.

इस पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य के किसानों को 1 लाख 75 हजार टन डीएपी की जरूरत है. 1 लाख 34 हजार मीट्रिक टन की मौजूदा उपलब्धता है और अगले एक सप्ताह में 10 हजार टन केंद्र से डीएपी की आपूर्ति होगी.

शकील अहमद किसानों के मुद्दे पर हुए आक्रामक

कांग्रेस के शकील अहमद ने भी इसी मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से आखिर केंद्र सरकार बिहार के किसानों को डीएपी क्यों नहीं उपलब्ध कराती है. इसे लेकर उन्होंने सदन में काफी आक्रामक लहजे में अपनी बातें रखी. हालांकि, मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में डीएपी की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है.

Also Read: बिहार के इस चीनी मिल का सालों बाद खुलेगा ताला, इस सत्र में शुरू हो जाएगी पेराई

फिलहाल 78 फीसदी डीएपी उपलब्ध

फ़िलहाल करीब 78 फीसदी डीएपी उपलब्ध है. 15 दिसम्बर तक पूरा 100 फीसदी डीएपी राज्य को मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश खुद ही किसानों की परेशानी को लेकर चिंतित रहते हैं. इसलिए केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क रखा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version