बिहार: बेतिया में युवक को गोली मारने की कोशिश, कट्टे में फंसी बुलेट तो भागे अपराधी, देखें वीडियो
Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. इसका एक नजारा पश्चिमी चंपारण के बेतिया के आमना उर्दू हाई स्कूल के पास देखने को मिला. बताया जा रहा है कि छवरहिया निवासी राहुल यादव को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारने की कोशिश की.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 12:58 PM
Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. इसका एक नजारा पश्चिमी चंपारण के बेतिया के आमना उर्दू हाई स्कूल के पास देखने को मिला. बताया जा रहा है कि छवरहिया निवासी राहुल यादव को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारने की कोशिश की. अपराधी ने राहुल पर गोली चलाने की कोशिश की मगर गनीतम ये रही कि कट्टे से गोली निकली ही नहीं. फिर अपराधी वहां से भाग निकलें. इससे युवकी की जान बच गयी. ये पूरी घटना वहां पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कुरियर कंपनी में काम करता है युवक
पीड़ित युवक राहुल यादव बेतिया के कमलनाथ नगर स्थित एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में काम करता है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है. राहुल यादव भी काफी डरा हुआ है. कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक व्यक्ति का फोन आया. उनके पीड़ित राहुल यादव से बात करायी है. फोन पर ही, पूरी घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी को हमने देखा है. इसमें फायरिंग की कोशिश करता अपराधी दिख रहा है. इसकी के आधार पर हम अपनी जांच को आगहे बढ़ा रहे हैं. राहुल की तरफ से अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल छावनी की तरफ से आ रहा था. इसी बीच आमना उर्दू स्कूल के पास एक व्यक्ति से बात करने लगा. तभी पैदल आकर एक अपराधी ने राहुल के पास पहुंच देसी कट्टा निकाला और फायरिंग की कोशिश शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि अपराधियों से बचने के लिए राहुल अपनी बाइक सड़क पर छोड़कर भागने लगता है. स्थानीय लोगों ने अपराधी को पकड़ने के लिए पीछा किया. मगर, वो बंदूक लहराता हुआ भाग जाता है.