बिहार में सस्ती गाड़ियों की लगनी है सेल, 1500 में बाइक, 10 हजार में कार जानें कितने में मिल रहा ट्रक..

आप अगर सस्ती में गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा अवसर है. 20 फरवरी तक फटाफट अपना आवेदन कर दें. इसके साथ ही वो जिस गाड़ी की खरीददारी करना चाहते हैं उसका निर्धारित रेट का 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 1:22 PM
feature

आप यदि सस्ते दाम पर कार या ट्रक लेना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यह काम की खबर है.बिना देर किए आप बिहार चले आइए.यहां लाखों रुपए की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी.लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरनी होगी.बिहार में नई नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी होने जा रही है. यह नीलामी को प्रदेश के प्रत्येक जिले में हो रही है.

लेकिन, फिलहाल हम आपको बिहार के गोपालगंज जिला के संबंध में बता रहे हैं.यहां 218 वाहनों की नीलामी होगी. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 24 और 25 फरवरी को शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी.जिल प्रशासन की ओर से छोटी-बड़ी 218 वाहनों की नीलामी के लिए सूची और उसके रेट जारी कर दी गई है.

ये है नीलामी प्रक्रिया

जो लोगों को वाहन लेना है उनको 20 फरवरी तक आवेदन करना होगा. इसके साथ ही वो जिस गाड़ी की खरीददारी करना चाहते हैं उसका निर्धारित रेट का 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा.आवेदन करनेवाले को ही बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version