Video: “तांत्रिक हैं लालू यादव, तेजस्वी को सीएम बनाने की कर रहे कोशिश”, दिलीप जायसवाल का चौंकाने वाला दावा
Bihar: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव त्रांत्रिक हैं और तेजस्वी को सीएम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
By Prashant Tiwari | March 2, 2025 4:23 PM
Video: बिहार बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल रविवार को चौंकाने वाला दावा किया है. पटना में आयोजित एनडीए कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात किया. इस दौरान पत्रकार ने उनसे पूछा कि लालू यादव दावा कर रहे हैं कि इस बार के चुनाव में तेजस्वी सीएम बनेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा कि लालू यादव तांत्रिक हैं. इसलिए वह अपने बेटे को सीएम बनाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
कुछ नहीं बनने वाले हैं तेजस्वी: दिलीप जायसवाल
इस दौरान पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि लालू यादव कर रहे हैं कि तेजस्वी सीएम बनने वाले हैं. इस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी बिहार चीफ ने कहा कि वह (तेजस्वी) कुछ नहीं बनने वाले हैं. बिहार की जनता ने मन बना लिया है. इस बार के चुनाव में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
नीतीश कुमार बनेंगे सीएम
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जायसवाल ने कहा कि एनडीए की सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है. हर जगह से हम लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अभी सीएम हैं और आगे भी वहीं सीएम रहेंगे. बता दें कि इससे पहले शनिवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद बीजेपी नेतृत्व तय करेगी की कौन बनेगा. हालांकि इस बयान के कुछ ही देर के बाद ही उन्होंने सफाई दिया था कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.
बता दें कि पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने जनवरी और फरवरी में कार्यकर्ता संवाद किया था. तेजस्वी की यात्रा के बाद राजद प्रमुख खुद यात्रा पर निकले हैं. शनिवार को वह सारण जिले के एकमा विधायक के आवास पर पहुंचे थे और उन्होंने वहां पार्टी से कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को इस बार सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता. सारण के यात्रा के बाद राजद प्रमुख आज जहानाबाद पहुंचे हैं.