लाखों परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए मॉडल पेपर को जारी किया था. इसके साथ ही मॉडल प्रश्न पत्र को भी जारी किया गया है. यह बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध है. इसे बोर्ड ने अपलोड किया है. इस पेपर से यह साफ हो चुका है कि इस बार परीक्षार्थीयों को प्रश्न पत्र के अधिक विकल्प दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी खंडों में दोगुने प्रश्न आने वाले है. लेकिन, उनमें से आधे का ही उत्तर देना जरूरी होगा. लाखों परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले है.
Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग शुरू, जानिए कब तक चलेगी प्रक्रिया
परीक्षा पैटर्न को समझने में मिलेगी सहायता
परीक्षा अब नजदीक है. ऐसे में मानसिक तनाव लेना ठीक नहीं होगा. जरूरत से ज्यादा तनाव हानिकारक साबित हो सकता है. छात्रों के लिए पूरी नींद का लेना भी जरुरी है. वहीं, मॉडल पेपर सॉल्व करने के अपने ही फायदे होते है. इससे परीक्षा के पैटर्न को समझने में काफी सहायता मिलती है. सैंपर पेपर को हल करने के बाद परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद मिलती है. साथ ही यह भी पता चलता है कि आपकी गति क्या है और कैसे खुद में सुधार कर सफलता को हासिल किया जा सकता है. परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ ही आत्मविश्वास में भी बढ़ावा मिलता है.
Also Read: बिहार: दरभंगा के इस स्कूल में पॉलीथिन डालकर पढ़ते हैं बच्चे, सड़क के किनारे होती है पढ़ाई, जानिए वजह