Home Badi Khabar Bihar Board ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा 2023 का डमी एडमिट कार्ड, स्टूडेंट्स ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Board ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा 2023 का डमी एडमिट कार्ड, स्टूडेंट्स ऐसे करें डाउनलोड

0
Bihar Board ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा 2023 का डमी एडमिट कार्ड, स्टूडेंट्स ऐसे करें डाउनलोड

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स अगले साल बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ssonline.biharboardonline.com पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गयी डमी एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट्स की सभी डिटेल्स दी गई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स स्कूल कोड, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि लॉगिन करना होगा. बिहार बोर्ड ने अभी तक 2023 परीक्षा का टाइमटेबल जारी नहीं किया है.

22 अगस्त 2022 तक त्रुटि सुधार कराने का मौका

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के ट्वीटर पर जानकारी दी गयी है. ट्वीट में बताया गया है कि डमी एडमिट कार्ड पर किसी प्रकार की गलती है, तो त्रुटि का सुधार 22 अगस्त 2022 तक छात्र करा सकते है. बिहार बोर्ड 12वीं के उन उम्मीदवारों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है, जिन लोगों ने 14 अगस्त 2022 तक पंजीकरण कराया था. पूरी डिटेल्स जानकारी के लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके पाप्त कर सकते है. बतादें कि 10वीं 12वीं की परीक्षा अगले साल फरवरी मार्च में आयोजित होने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से सपंर्क कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर दी गयी जानकारी में यदि कोई गलती है तो बोर्ड द्वारा बदलाव किया जा सकता है.

बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड 2022: ऐसे करें चेक
  • आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com पर जाएं

  • इसके बाद होमपेज पर डमी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • फिर एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा

  • इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दर्ज करें और क्रेडेंशियल जमा करें

  • फिर स्क्रीन पर बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड दिखाई देगा

  • आप चाहे तो डमी एडमिट कार्ड का एक प्रिंट निकालकर रख सकते है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version