Bihar Board Intermediate Exam Form 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 को लेकर एक जरूरी अधिसूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से बिहार बोर्ड ने 12 वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि का ऐलान कर दिया है. परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज यानी 26 अगस्त से स शुरू हो रही है. वहीं नौ सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चलेगी. सभी प्रक्रिया स्कूलों और कॉलेजों से की जायेगी.
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2024 को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन
बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 को लेकर जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र आयोग की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही बोर्ड ने शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त कराने, तथा ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में यह आवश्यक सूचना जारी की है. समिति ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 2024 के परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र भी अपलोड कर दिया है.
ये विद्यार्थी भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए 2021 से नयी विषय योजना लागू है. नये विषय योजना के तहत इंटर वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-24 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में सफल परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों में प्राप्त अंक को बेहतर करना चाहते हैं तो वह भी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे छात्रों को पूर्ववर्ती कोटि के रूप में आवेदन करना होगा. इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के स्टूडेंट्स, 2022 में असफल व कंपार्टमेंटल परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
छात्र परीक्षा फॉर्म की दो प्रति भरेंगे
समिति की ओर से इंटर परीक्षा 2024 का आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें व आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों के संबंध में भी सूचना जारी की है. बोर्ड ने कहा है कि छात्रों को आवेदन पत्र डाउनलोड करके विद्यालय के प्रधान को देना होगा. विद्यार्थी उसे दो प्रति में भरेंगे. इनमें से एक प्रति प्राचार्यों हस्ताक्षर, मुहर व थीथी के साथ व छात्रों को दी जायेगी ताकि विद्यार्थी उसे अपने पास साक्ष्य के रूप में संरक्षित रख सकें.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैठक कर प्राचार्यों को जानकारी देने का निर्देश
इंटर के लिए परीक्षा शुल्क 1400 रुपये देने होंगे. इसके साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा. वहीं, 30 रुपये ऑनलाइन शुल्क के तौर पर शिक्षण संस्थान ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर 1430 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए अनुमति परीक्षा शुल्क 340 रुपये देने होंगे. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को बैठक करने के लिए कहा है. साथ ही संबंध में सभी स्कूलों के प्राचार्य को जानकारी देने को कहा है.
Also Read: Bihar STET 2023 : बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत 10 अहम बातें
आवेदन के लिए देने होंगे इतने रुपये
-
परीक्षा आवेदन पत्र शुल्क – 150 रुपये
-
परीक्षा शुल्क – 260 रुपये
-
लोकल लेवी शुल्क – 480 रुपये
-
अंक पत्र शुल्क – 170 रुपये
-
प्रोविजनल प्रमाण पत्र शुल्क – 170 रुपये
-
माइग्रेशन प्रमाण पत्र शुल्क – 170 रुपये
-
ऑनलाइन सेवा शुल्क – 30 रुपये
-
कुल शुल्क – 1430 रुपये
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट