बिहार के पूर्णिया और रोहतास में सरकारी स्कूलों में छात्रों को नि:शुल्क दी जाने वाली किताबें कबाड़ी दुकान में रद्दी के भाव बेच दी गयीं. के.हाट पुलिस ने शहर के डोनर चौक के पास एक कबाड़ी दुकान से बड़ी संख्या में किताब और डायरी बरामद की. बरामद सभी किताबें चालू सत्र 2023-24 की कक्षा एक से तीन तक की हैं. कबाड़ की दुकान से पूर्णिया और रोहतास जिले की 12 बंडल किताबें और 425 पीस डायरी समेत दूसरी पाठ्य सामग्री को जब्त किया गया है. इस मामले में कबाड़ी दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. केहाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीइओ संगीता कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार एवं किताबें बेचने वाले को जेल भेजा जा रहा है. बोरे में पैक किताबों की संख्या इतनी थी कि पुलिस को उसे थाना लाने के लिए ट्रैक्टर मंगवाना पड़ा्. जब्त की गयी इन पाठ्य सामग्री में पूर्णिया, रोहतास जिले के कक्षा एक की सात बंडल किताबें मिली हैं. एक बंडल में 40 किताबें हैं. अन्य सामग्री में कक्षा एक से पांच तक की 445 डायरी एवं अन्य किताबें शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें