पटना. बिहार विधानमंडल में सोमवार को राज्य का आम बजट (Bihar Budget 2022) उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उन्होंने 2,37,691 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. जो कि पिछले साल की तुलना में बड़ा है. भाजपा कोटे के वित्त मंत्री ने JDU कोटे के मंत्रियों के खजाने को भर दिए. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कुल बजट की 52% राशि मात्र 4 विभाग को आवंटित की गई है और ये सभी विभाग JDU के पास है. बिहार बजट में JDU के कोटे के विभागों को 1,17,893 करोड़़ रुपए और BJP कोटे के विभागों को लगभग 62,600 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें