50 सालों तक NDA पेश करेगी बजट
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आगे कहा, “20 सालों से नीतीश कुमार और 18 सालों तक एनडीए सरकार ने बजट पेश किया है. हमारे नेता स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी उनके अलावा तारकेश्वर प्रसाद और आज सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे, जो गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, मजदूरों पर केंद्रित होगा. स्वास्थ्य शिक्षा से ओत-प्रोत होगा. तेजस्वी यादव को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आने वाले 50 सालों तक एनडीए सरकार बजट पेश करेगी.
गरीब विरोधी है बजट
वहीं राजद के विधायक और पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने बजट को लेकर कहा,”बीते 20 सालों से जो बजट पेश किया जा रहा है वो बिल्कुल गरीब विरोधी है. इस बजट से हम लोगों को उम्मीद नहीं है. लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में गरीबों को हक मिला है, लेकिन अब उसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने विधायकों को चैलेंज किया कि आप बताइए कि कोई ऐसा थाना या ब्लॉक है, जहां बिना पैसे के काम होता है? एक ब्लॉक या थाना बता दीजिए जहां बिना पैसे के काम होता है, मैं समझ जाऊंगा कि वहां भ्रष्टाचार नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है.”
ALSO READ: Bihar Ration Card: 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों पर लटक रही छंटनी की तलवार! 31 मार्च तक करा लें e-KYC