Bihar Budget : बैंकों का कर्ज लौटाने में आगे रहे बिहारी, एनपीए घटा, एक साल में खुले 270 नये ब्रांच

बिहार में पिछले एक साल में निजी क्षेत्र के बैंकों की 92 शाखाएं खोली गयी, जबकि अकेले भारतीय स्टेट बैंक की सबसे अधिक 115 शाखाएं खुली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2022 6:40 AM
feature

पटना. राज्य में 2020-21 के दौरान विभिन्न बैंकों की 270 नयी शाखाएं खुलीं. इनमें निजी क्षेत्र के बैंकों की 92 शाखाएं खोली गयी. जबकि अकेले भारतीय स्टेट बैंक की सबसे अधिक 115 शाखाएं खुली.

राज्यमें वार्षिक ऋण योजना में भी 2019-20 की तुलना में 2020-21 में बढ़ोतरी हुई है. 2019-20 में लक्ष्य 1.45 लाख करोड़ था. जबकि, 2020-21 में इसमें 6.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 1.54,500 करोड़ रुपये हो गया. 2020-21 में बैंकों ने 2.51 लाख नये क्रेडिट कार्ड जारी किये. यह पिछले वर्ष की 51 प्रतिशत अधिक है.

बिहार में सभी बैंकों के एनपीए मार्च 2020 में कुल अग्रिम का 14.9 प्रतिशत था जो मार्च 2021 में घट कर 11.8 प्रतिशत रह गया. सबसे अधिक117 शहरी इलाकों में शाखाएं खोली गयी. जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में 59,कस्बाइ इ लाके में 63 और बड़े शहरों में 31 शाखाएं खुली.

बैंकों की शाखा के मामले में आठवें पायदान पर है बिहार

व्यावसायिक बैंकों की शाखाओं के मामले में बिहार देश में आठवें पायदान पर है. 2021 में बैंकों की शाखाओं का 4.9 फीसदी शाखाएं बिहार में थी. बिहार से अधिक गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी और बंगाल में बैंकों की शाखाएं है.

राज्य-शाखाओं का प्रतिशत

  • बिहार-4.9

  • गुजरात-5.6

  • कर्नाटक-7.0

  • महाराष्ट्र-8.9

  • राजस्थान-5.1

  • तमिलनाडु-7.8

  • यूपी-11.7

  • पश्चिम बंगाल-6.0

सोशल सेक्टर पर बजट आकार का 44 फीसदी हुआ खर्च

आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के मुताबिक राज्य में 2020-21 में तय बजट आकार में 44 फीसदी रकम सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में खर्च की गयी. 2015-16 में यह खर्च 34.4 प्रतिशत था. बिहार में यह बढ़ातरी 16.6 प्रतिशत रही. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 13.8 प्रतिशत आंकी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version