Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल का आज 11वां दिन है. सदन में आज फिर एक बार विपक्ष द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामे के आसार हैं. सोमवार को भी विपक्ष ने बिहार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मुद्दे पर हंगामा किया था. सदन में हुए हंगामे के बाद सीएम नीतीश ने शाम होते-होते DGP और मुख्य सचिव को तलब किया था. ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दाराद भी सामने आए और कहा कि अगर पुलिस पर जानलेवा हमला होता है तो गोली मार देना चाहिए. एडीजी पंकज दाराद ने कहा,”सभी पुलिस जवानों को निर्देश है, कोई अपराधी हमला करता है तो हवाई फायरिंग करते हैं. अगर जानलेवा हमला होता है तो गोली भी मार सकते हैं. ये सभी को क्लियर होना चाहिए.”
संबंधित खबर
और खबरें