Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 11वां दिन है. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर खूब हंगामा हुआ. गरीब बच्चों का प्राइवेट स्कूल में 25% नामांकन सही से नहीं होने के विषय पर सवाल उठाया गया. विपक्ष के इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया. शिक्षा मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विपक्ष के विधायक वेल में पहुंच गए. विधानसभा स्पीकर ने लगातार विपक्षी विधायकों को लगातार अपने सीट पर बैठकर सवाल करने की अपील की, लेकिन विपक्षी विधायक लोग नहीं माने. विधायक वेल में खड़े होकर सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे. मार्शल को बुलाया गया. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश के खिलाफ नारेबाजी भी की.
संबंधित खबर
और खबरें