आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के आदेश पर डांस करने वाले पुलिसकर्मी को उनके बॉडीगार्ड की ड्यूटी से हटा दिया गया है. उनकी जगह दूसरे सिपाही को तेजप्रताप यादव का बॉडीगार्ड बनाया गया है. इसके अलावा तेजप्रताप यादव पटना की सड़कों पर होली के दिन बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहे थे. इस मामले में भी पटना पुलिस ने कार्रवाई की है.
बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली 2021 पर होगी चर्चा
आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल होगा, जिसमें सत्ता पक्ष के मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे. बजट सत्र के दौरान आज बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली, 2021 की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी. राज्य की गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका प्रबंधन को विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त धनराशि के आवंटन में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में चर्चा होगी.
अबतक कई मुद्दों पर आमने-सामने हुआ पक्ष-विपक्ष
अब तक के बजट सत्र के दौरान विधानमंडल में कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हुए. इन मुद्दों में मां, बाप, बचवा, भांग से लेकर रानी-महारानी तक शामिल है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू हुआ है. इस दौरान बिहार की नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें दलितों, महिलाओं और किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है. वहीं बजट चर्चा के दौरान विपक्ष ने सदन और सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. वहीं सता पक्ष ने भी पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अब तक (12 मार्च) बजट सत्र के 9 दिन पूरे हुए हैं. होली की छुट्टियों के बाद आज यानी 17 मार्च को एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू होने जा रही है. आज बजट सत्र का 10वां दिन रहने वाला है.
ALSO READ: RJD नेता तेजप्रताप यादव का कटा चालान, वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी हटाए गए