Bihar Budget Session: थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर आज सदन में होगी चर्चा, हंगामा कर सकता है विपक्ष
Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी. इस दौरान बिहार विनियोग विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. दो दिनों के अंतराल के बाद आज एक बार फिर विपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 10, 2025 8:13 AM
Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के 7वें दिन यानी सोमवार को थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी. विधानसभा की कार्यवाही के सेकेंड हाफ में बिहार के वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार विनियोग विधेयक 2025 पेश करेंगे. इसके बाद सदन में मौजूद पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस विधेयक पर चर्चा करेंगे. फिर इसे पास किया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शिक्षा विभाग का भी बजट पेश किया जाएगा. दो दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर आज सदन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर और महिला सुरक्षा को मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
फर्स्ट हाफ में होगा प्रश्नकाल
बिहार सरकार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को 11,187 करोड़ का थर्ड सप्लीमेंट्री बजट सदन में पेश किया था. इस बजट में सबसे अधिक 2293 करोड़ रुपए पीएम आवास योजना में खर्च होंगे. स्टेट स्कीम मद में 4974 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसमें सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल और स्कूल के निर्माण पर खर्च किया जाएगा. आज सदन की कार्यवाही के फर्स्ट हाफ में प्रश्नकाल चलेगा, जिसमें गृह विभाग, वित्त विभाग, उद्योग विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और गन्ना उद्योग विभाग से जुड़े 105 सवालों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री को देंगे.
‘जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा’
7 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायक महिला हिंसा के खिलाफ वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, “जब भी कोई घटना होती है, खबर आती है. मैं तुरंत अपने अधिकारियों से कहता हूं कि देखो क्या हुआ. जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा.”