फ्लाइट से लेकर होटल तक की हो गयी थी बुकिंग
ट्रैवलिंग प्लानिंग से पहले हो जाती है. कई लोग पहले से ही हर छोटी-बड़ी बातों पर ध्यान लेने लगते हैं. इसलिए टूर पर जाने वाले लोग अपनी फ्लाइट के अलावा होटल, कैब और अन्य कई तरह की बुकिंग पहले से ही कर लेते हैं. इसलिए हर जगह कैंसल करने में भी लोगों का नुकसान हो रहा है. वे अपनी प्लानिंग के साथ-साथ सभी बुक की हुई चीजों को कैंसल कर रहे हैं, ताकि इसे देख अन्य लोग भी जागरूक हो सके. राजीव नगर के राजेश कुमार ने कहा कि मैं और मेरी फैमिली नवरात्र में कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की जानकारी मिलते ही कैंसल कर दिया है.
हनीमून कर दिया कैंसल
कोरोना का असर ट्रैवलिंग पर काफी ज्यादा है. जिसके कारण लोगों अपना हनीमून भी कैंसल करना पड़ा रहा है. पटना में रहने वाले सतीश चंद्र और प्रियंका चौधरी को भी अपना हनीमून कौंसिल करना पड़ा. हमारी प्लानिंग कई दिनों पहले से हो गयी थी. ऑफिस से छुट्टी भी ले लिया था. एक-एक चीज बुक कर लिया था, लेकिन अब इसे कैंसल करना पड़ा.
वहीं कोरोना के कारण कई लोग अपनी ट्रैवलिंग को कैंसल कर रहे हैं. टूर एंड ट्रैवल वालों का कहना है कि हमारे कई ऐसे क्लाइंट हैं, जो इन दिनों बहुत पहले से की हुई बुकिंग की को कैंसल कर दिये हैं. गोवा, बाली, पूरी, मुंबई, सिंगापुर जैसे कई ट्रैवलिंग थी, जो लगातार कैंसल हुआ है. लोगों का एक ही कारण है, जो कि समाज के हित और खुद के स्वास्थ्य को देखते हुए किया जा रहा है.