बिहार: औरंगाबाद के पाताल गंगा तालाब में नहाने गये बच्चे की डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

बिहार के औरंगाबाद में देव थाना क्षेत्र के पाताल गंगा तालाब में रविवार को एक हादसा हो गया. परिवार के लोगों को बिना बताये एक बच्चा दोस्तों के साथ दोपहर में नहाने के लिए गया. जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 2:15 PM
feature

बिहार के औरंगाबाद में देव थाना क्षेत्र के पाताल गंगा तालाब में रविवार को एक हादसा हो गया. परिवार के लोगों को बिना बताये एक बच्चा दोस्तों के साथ दोपहर में नहाने के लिए गया. जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव निवासी विष्णु प्रसाद के पुत्र 11 वर्षीय प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था. तभी नहाने के दौरान अचानक प्रियांशु का पैर फिसल गया और वह तालाब के बीच गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

दोस्तों के शोर मचाने पर पहुंचे लोग

तालाब में बच्चे नहाना रहे थे, तभी उसके एक दोस्त की नजक डूबते प्रियांशु पर पड़ी. उसके डूबते ही साथ रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और इस घटना की सूचना परिजनों को दी. स्थानीय लोगों ने तालाब में कूदकर प्रियांशु को बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव भिजवाया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्रियांशु को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां नब्ज टटोलते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन सदर अस्पताल में चीत्कार मार रोने लगे. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर पता चला की घटना के बाद परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही घर लेकर चले गए.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
खतरनाक होता जा रहा है तालाब

स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि पिछले कुछ समय से पाताल गंगा तालाब में फिसल काफी बढ़ गयी है. तालाब की सफा सफाई के लिए लोगों के द्वारा काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा है. मगर, काम नहीं हो सका. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, मृतक के परिजनों की तरफ कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version