Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, त्योहारों का रखा जाएगा खास ख्याल

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी बिहार की सभी 243 सीटों पर तीन फेज में चुनाव होने की संभावना है. जानकारी मिली है कि सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.

By Rani | June 2, 2025 12:47 PM
an image

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है. अब बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, नवंबर से पहले ही इलेक्शन कराया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, सितंबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि बिहार की 243 सीटों पर कितने चरणों में चुनाव कराए जाएंगे इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. बता दें कि पिछली बार विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में हुआ था. चुनाव को लेकर जिलों में तैयारियां शुरू कर दी गई है. ईवीएम की चेकिंग प्रक्रिया भी जारी है. खबर यह भी है कि चुनाव के लिए दिवाली और छठ पर्व का भी खास ध्यान रखा जाएगा.

22 नवंबर को समाप्त होगा विधानसभा का कार्यकाल

ज्ञात हो कि पिछली बार कोविड महामारी की वजह से 25 सितंबर 2020 को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की थी, जबकि 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 9 सितंबर को हुई थी. वर्तमान में प्रदेश में स्थिति सामान्य है. ऐसे में आयोग तय समय पर चुनाव की घोषणा करने की तैयारी में जुटा है. साल 2020 में बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा था, वहीं इस बार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मतदाता सूची से डुप्लीकेसी खत्म करने के लिए चुनाव आयोग ऐसे वोटरों से संपर्क करेगा, जिन्होंने अभी तक अपना आधार नंबर वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फर्जी वोटर रोकने को विशेष तैयारी

जानकारी मिली है कि चुनाव आयोग इस दौरान पता लगाएगा कि अगर एपिक नंबर को आधार से लिंक किया गया है तो उसकी पुष्टि क्यों नहीं की? अगर लिंक नहीं किया है तो उसकी वजह जानी जाएगी. इसके लिए बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) अपना संपर्क नंबर वोटर्स के साथ शेयर करेगा. यह काम फर्जी वोटर को रोकने के लिए किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: विधानसभा टिकट के लिए कांग्रेस ने जारी किया QR कोड, देनी होगी ये जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version