बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, सीएम हेमंत सोरेन से होगी मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार की शाम रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्य के दो मंत्री ने स्वागत किया. वहीं, जदयू और राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात होनी है.

By Samir Ranjan | May 10, 2023 5:17 PM
feature

रांची, राजलक्ष्मी : विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सरकार की ओर से मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सीएम और डिप्टी सीएम का स्वागत किया. दोनों की बुधवार की शाम सीएम हेमंत सोरेन से भेंट कर आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल

बता दें कि वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल की जा रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसकी पहल शुरू कर दी है. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की है. इसी सिलसिले में बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव रांची पहुंचे.

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत

बुधवार की शाम करीब पांच बजे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आते ही जदयू और राजद के पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.

Also Read: Indian Railways News: 4 महीने में टाटानगर से गुजरने वाली 300 ट्रेनें रद्द, परेशान हो रहे रेलयात्री

विपक्षी एकता की पहल की सराहना

मालूम हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की पहल की सराहना की थी. बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात होनी है. सभी के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने की चर्चा होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version