आशुतोष अमन को बिहार टीम की कमान
यह टीम सिर्फ पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए घोषित की गई है. आशुतोष अमन को बिहार की टीम का कप्तान बनाया गया है. बिहार अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 13 दिसंबर से पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेलेगा.
टीम लिस्ट
टीम : आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गनी (उपकप्तान), सचिन कुमार सिंह, यशस्वी ऋषभ, विपिन सौरभ (विकेटकीपर), अभिजीत साकेत, वीर प्रताप सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, अनुज राज, रिषभ राज, शिवम एस कुमार, मलय राज, बलजीत सिंह बिहारी (विकेटकीपर), राघवेंद्र प्रताप सिंह, अधिराज जौहरी़
स्पोर्ट स्टाफ
पवन कुमार (हेड कोच), संजय कुमार (सहायक कोच), हेमेंदु कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट), अखिलेश शुक्ला (एसएंडसी कोच), आनंद कुमार मिश्रा (टीम मैनेजर), एसपी नरोत्तम (सहायक प्रबंधक).