रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम घोषित, आशुतोष अमन को बनाया गया कप्तान, देखें Team लिस्ट

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है. यह टीम सिर्फ पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए घोषित की गई है. आशुतोष अमन को बिहार की टीम का कप्तान बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 4:05 AM
an image

Bihar cricket team: बीसीसीआइ के द्वारा आयोजित की जाने वाली रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के द्वारा आयोजित चयन ट्रायल और कैंप में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है.

आशुतोष अमन को बिहार टीम की कमान

यह टीम सिर्फ पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए घोषित की गई है. आशुतोष अमन को बिहार की टीम का कप्तान बनाया गया है. बिहार अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 13 दिसंबर से पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेलेगा.

टीम लिस्ट

टीम : आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गनी (उपकप्तान), सचिन कुमार सिंह, यशस्वी ऋषभ, विपिन सौरभ (विकेटकीपर), अभिजीत साकेत, वीर प्रताप सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, अनुज राज, रिषभ राज, शिवम एस कुमार, मलय राज, बलजीत सिंह बिहारी (विकेटकीपर), राघवेंद्र प्रताप सिंह, अधिराज जौहरी़

स्पोर्ट स्टाफ

पवन कुमार (हेड कोच), संजय कुमार (सहायक कोच), हेमेंदु कुमार (फिजियोथेरेपिस्ट), अखिलेश शुक्ला (एसएंडसी कोच), आनंद कुमार मिश्रा (टीम मैनेजर), एसपी नरोत्तम (सहायक प्रबंधक).

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version