Bihar Crime: लावारिस खड़ी कार से 21 कार्टन विदेशी शराब बरामद, विशेष तहखाने में छिपा रखा था माल

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कार से 21 कार्टन विदेशी शराब की खेप जब्त की है. कार लावारिस स्थिति में खड़ी थी. तलाशी ली गई तो कार से निकलने लगी शराब की बोतलें. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 29, 2025 12:58 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बिहार पुलिस लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाती है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार से विदेशी शराब की खेप जब्त की है. कारोबारियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामला अहियापुर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. 

कार में बना था विशेष तहखाना

दरअसल, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर बस स्टैंड के पास एक कार लावारिस स्थिति में खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. कार की तलाशी ली गई. जांच में पाया गया कि कार में एक खास तहखाना बना हुआ था. इस तहखाने में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखी गई थी. पुलिस ने पहले कार को जब्त कर थाने लाई, उसके बाद तहखाने से शराब की कार्टन निकाली गई. कार से कुल 21 कार्टन विदेशी शराब जब्त हुई. अब पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कार उस जगह पर आई कैसे. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ शराब धंधेबाजों के बारे में जानकारी मिली है. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 

थानेदार का बयान

पूरे मामले को लेकर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि बैरिया बस स्टैंड के पास एक लावारिस कार खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली. जांच में कार में एक विशेष तहखाना बना मिला, जिसमें विदेशी शराब की कार्टन भरी हुई थी. पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर लिया है. कार से कुल 21 कार्टन शराब बरामद हुई है. कारोबारियों को चिन्हित किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ALSO READ: संतान की चाहत में दी नरबलि, सिर को गड्ढे में दफनाया, धड़ को जलाया, चप्पल ने किया हत्याकांड का भंडाफोड़!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version