कार में बना था विशेष तहखाना
दरअसल, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर बस स्टैंड के पास एक कार लावारिस स्थिति में खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. कार की तलाशी ली गई. जांच में पाया गया कि कार में एक खास तहखाना बना हुआ था. इस तहखाने में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखी गई थी. पुलिस ने पहले कार को जब्त कर थाने लाई, उसके बाद तहखाने से शराब की कार्टन निकाली गई. कार से कुल 21 कार्टन विदेशी शराब जब्त हुई. अब पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कार उस जगह पर आई कैसे. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ शराब धंधेबाजों के बारे में जानकारी मिली है. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
थानेदार का बयान
पूरे मामले को लेकर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी कि बैरिया बस स्टैंड के पास एक लावारिस कार खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली. जांच में कार में एक विशेष तहखाना बना मिला, जिसमें विदेशी शराब की कार्टन भरी हुई थी. पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर लिया है. कार से कुल 21 कार्टन शराब बरामद हुई है. कारोबारियों को चिन्हित किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ALSO READ: संतान की चाहत में दी नरबलि, सिर को गड्ढे में दफनाया, धड़ को जलाया, चप्पल ने किया हत्याकांड का भंडाफोड़!