Bihar Crime: बिहार में बदमाश बेखौफ, कैमूर में महिला दरोगा को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime: कैमूर जिले के कुदरा जीटी रोड में दक्षिणी लेन में रविवार सुबह महिला दरोगा पर बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि महिला दरोगा काम के सिलसिले में कैमूर से मधेपुरा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पति के साथ कुदरा स्टेशन जा रही थी.

By Prashant Tiwari | June 15, 2025 3:47 PM
feature

Bihar Crime, कैमूर, विकास कुमार: बिहार पुलिस के लाख दावों के बावजूद बिहार में अपराधियों का हौसले बुलंद हैं. इसका ताजा उदाहरण रविवार की सुबह कैमूर में देखने के लिए मिला. जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला दरोगा पर दनादन गोलियां दाग दी. बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब महिला दरोगा मधेपुरा जाने के लिए कुदरा से ट्रेन पकड़ने के लिए अपने पति के साथ बाईक से रेलवे स्टेशन जा रही थी.

कुदरा जीटी रोड के पास बदमाशों ने मारी गोली 

बताया जा रहा है कि बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने महिला दरोगा सरिता कुमारी को कुदरा जीटी रोड में दक्षिणी लेन में पीछे से गोली मारी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी दनादन गोली दाग रहे थे. घटना के बाद महिला सब-इंस्पेक्टर को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें भभुआ रेफर कर दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे मामले की जांच कर रही है. 

महिला दरोगा के पीठ में लगी है गोली

इस पूरे मामले पर भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टर शाहिल राज ने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी आई थी जिसको पीठ पर गोली लगी थी. गोली अभी भी फंसा हुआ है, एक्स-रे रिपोर्ट भी आया है. मामला गंभीर है. उसे बनारस रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है रेलवे स्टेशन पर लगा सीसीटीवी कैमरे जाँच हो रही है.  

क्या कहते हैं एसपी? 

इस पूरे कांड पर जब प्रभात खबर की टीम ने कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सामने आई है. पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Monsoon Update: बिहार में इस दिन एंट्री लेगा मानसून, होगी भयंकर बारिश, गिरेगा ठनका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version