Bihar Crime: दलान पर सो रहे किसान की गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही जांच

Bihar में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लखीसराय तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना पंचायत अंतर्गत खैरी गांव में मंगलवार की देर रात्रि गांव के मध्य विद्यालय के समीप जालान पर सो रहे एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई. अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 11:26 AM
an image

Bihar में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लखीसराय तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना पंचायत अंतर्गत खैरी गांव में मंगलवार की देर रात्रि गांव के मध्य विद्यालय के समीप जालान पर सो रहे एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गई. अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर एएसपी सैयद इमरान मसूद थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पहले भी गांव में हुई है तीन-चार हत्याएं

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि खैरी निवासी गया यादव के 52 वर्षीय पुत्र मकेश्वर यादव कि उस वक्त हत्या कर दी गई. मृतक गांव के मध्य विद्यालय के समीप अपने दलान पर सोया हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मकेश्वर यादव एवं उनके परिजनों का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. बावजूद इसके अपराधियों ने गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. मृतक के बड़े भाई शरण यादव ने बताया कि मकेश्वर यादव के पुत्र जब उसे सुबह जगाने के लिए गया तो देखे कि उसके पिता मृत हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में अब तक तीन चार लोगों की हत्या कर दी गई जिसका कोई कारण पता नहीं चल पा रहा है. गांव का ही कोई अपराधी अपराध को अंजाम दे रहा है. जब कोई उसकी पहचान कर लेता है तो उस व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है.

जांच के बाद स्थिति होगी स्पष्टय: एएसपी

मामले की जांच करने पहुंचे एएसपी का कहना है कि हत्या को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है जल्दी ही हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा. सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने खैरी गांव निवासी व मृतक मकेश्वर यादव के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत ₹20 हजार नगद दिए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को अन्य योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version