बालू अनलोड कर जा रहा था घर
जख्मी युवक की पहचान इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनपुरा गांव अमरेंद्र सिंह (22) के रूप में हुई है. वह पेशे से ट्रक चालक है और रोजमर्रा के कार्य में व्यस्त रहता है. अमरेंद्र के ससुर रवि सिंह ने बताया कि वो बालू अनलोड कर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि युवक सुबह बालू गिराकर लौट रहा था. तभी खबर आई की उसे गोली मार दी गई है. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया. पीड़ित के ससुर का कहना है कि अमरेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी थी या नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं है.
आपसी रंजिश में गोली मारने का आशंका
चरपोखरी के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. संभावना जताई जा रही है कि पुरानी दुश्मनी के चलते ट्रक चालक पर हमला किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गले में फंसी थी गोली
घटना की खबर मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अस्पताल में जख्मी चालक का ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि अमरेंद्र को गोली उसके मुंह में लगी थी, जो अंदर जाकर गले में फंस गई थी. मुंह का इंटरनल पार्ट और दांत उड़ गया है. इससे उसके मुंह के आंतरिक हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा. ऑपरेशन कर बुलेट को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और डैमेज हुए हिस्सों की सर्जरी कर ब्लड को भी सिक्योर कर दिया गया है. फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है, लेकिन उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: भोजपुरी सितारों ने अनोखे अंदाज में दी RCB को जीत की बधाई, यूजर्स भी पोस्ट पर खूब दे रहे रिएक्शन