तेल चोरी का विरोध करने पर किया मर्डर
मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र सिंह ढ़ाबा पर सो रहे थे. रात करीब एक बजे उन्होंने देखा कि कुछ लोग ट्रक से तेल की चोरी कर रहे हैं. उसके बाद उन्होंने लाठी लेकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर तुरंत गोली चला दी. गोली उनके सीने में लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पहले भी एक बच्चे को मारी गई थी गोली
घटना की खबर मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिनों पहले मेहसी थाना इलाके में भी ट्रक से तेल चोरी के दौरान विरोध करने पर एक बच्चे को गोली मार दी गई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपराधियों की तलाश जारी
कोटवा थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार बिक्की के अनुसार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: बिना कागजात वाली सरकारी जमीन को लेकर नया अपडेट, विभाग ने जारी किया निर्देश