Home Badi Khabar Bihar Crime News: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने फिर लूटी बैंक, इस बार IDBI की शाखा से लूटे 6.65 लाख रुपये

Bihar Crime News: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने फिर लूटी बैंक, इस बार IDBI की शाखा से लूटे 6.65 लाख रुपये

0
Bihar Crime News: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने फिर लूटी बैंक, इस बार IDBI की शाखा से लूटे 6.65 लाख रुपये

Bihar Crime News: बेगूसराय में एक बार फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार को हथियारों से लैस अपराधियों ने बेगूसराय के सरौंजा स्थित आइडीबीआइ शाखा में 6.65 लाख रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

इस संबंध में शाखा प्रबंधक ज्ञानप्रकाश ने बताया कि दो बाइकों पर सवार पांच अपराधी आये. इनमें से तीन अपराधी बैंक के अंदर घुसे और लूटपाट की. लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के अंदर तीन राउंड फायरिंग की. अपराधी कैश काउंटर के पास पहुंचे और रुपये लेकर चलते बने. घटना मंगलवार के दिन 2.30 बजे की है. इस समय बैंक के कर्मचारी लंच कर रहे थे.

इसी दौरान बैंक के अंदर दो-तीन ग्राहक भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी मुंह में मास्क लगाकर बैंक के अंदर घुसे और लूटपाट की. बैंक में एक चौकीदार एवं एक गार्ड भी प्रतिनियुक्त है. घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार सहित दल बल पहुंचे और मामले की जांच की.

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. गौरतलब है कि दो दिन पहले बरौनी में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से सात लाख रुपये की लूट हुई थी.

Posted By: utpal kant

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version