घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पर पुहंची और मृतक मंटू सोनार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया. लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने इस घटना को पुलिस की लापरवाही का नतीजा बताया है.
दो माह पूर्व भी की गयी थी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू सोनार पर बदमाशों ने दो माह पूर्व भी गोलियां बरसायी थी. हालांकि उस दौरान मंटू बच गये थे. लेकिन दो माह बाद बदमाशों ने दिनदहाड़े रविवार की दोपहर के बाद जिस तरह से इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. उससे विधि-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इलाके में दहशत और तनाव के माहौल के देखते हुए फिलहाल घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस मौजूद हैं.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने अभी घटना को लेकर कुछ नहीं बताया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिन बदमाशों ने गोलीबारी की है. उसकी पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.