
पटना के कदमकुआं थाने के राजेंद्रनगर राेड नंबर 8 स्थित बेबी पार्क व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास के पास तीन अपराधियों ने मंगलवार की रात 7:50 बजे एक निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट सूरज मिश्रा पर हत्या की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली सूरज की कमर में लगी और निकल गयी, जबकि दूसरी गोली उससे बातचीत कर रहे पप्पू कुमार के पैर को छूते हुए निकल गयी. बचने के लिए सूरज मिश्रा बगल के बालाजी अपार्टमेंट में घुस गये, तो वहां भी अपराधी पहुंचे और फायरिंग की. इसके बाद बाइक पर सवार होकर तीनों निकल गये. घटना का कारण आपसी विवाद है. सूरज और पप्पू राजेंद्र नगर रोड आठ में ही रहते हैं. हालांकि, इनका पैतृक घर आरा में है. इधर, इसकी जानकारी मिलने पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन की. मौके से पुलिस ने चार खोखे जब्त किये हैं. अपराधियों ने 7.65 पिस्टल से घटना को अंजाम दिया है. सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि दो लोगों को गोली लगी है.
ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी
सूरज मिश्रा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. उसने बताया कि मैं पार्क में टहलने के बाद करीब 7.50 बजे बाहर निकला. मेरी बगल में पप्पूथा. हम बात कर रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर तीन अपराधी आये, जिनमें दो हेलमेट पहने हुए थे और दोनों के हाथ में पिस्टल थी. उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. मुझे कमर में गोली लगी. मैं बालाजी अपार्टमेंट में भागा. वहां भी उन लोगों ने फायरिंग की. लेकिन फायरिंग की आवाज सुनकर कई और लोग जुट गये और अपराधियों पर पथराव कर दिया. इससे वे लोग वहां से भाग निकले. सूरज के अनुसार, अपराधियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की है. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है और न ही किसी ने धमकी दी है. अगर फोटो देखने को मिलेगी तो पहचान जायेंगे.
मोबाइल चोरी के विवाद में हत्या
बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के खजुरार गांव में मंगलवार को अनिल यादव नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अनिल यादव के हत्या के पीछे मोबाइल को लेकर विवाद बताया जा रहा है. अनिल यादव के भतीजे ने बताया कि सत्तू यादव गांव से मोबाइल चोरी किया था. इस घटना का उसने किसी के साथ जिक्र किया था, जिससे उसे लगा कि उसकी बदनामी हो रही है. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. तभी गांव के सत्तू यादव ने खीस में आकर उसे गोली मार दी. वहीं बाढ़ थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल मैटर को लेकर ही आज उसके साथ कहासुनी और विवाद हुआ. इसी क्रम में गांव का ही एक शख्स जिसका नाम सत्तू यादव बताया जाता है ने गोली मारी. गोली लगने के उपरांत उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि यह भदौर थाना क्षेत्र की घटना है. लिहाजा पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मोकामा में जमीन विवाद को लेकर पीडीएस दुकानदार की पीटकर हत्या
मोकामा के घोसवरी थाने के ईशानगर में 45 वर्षीय पीडीएस दुकानदार मसूदन पासवान की पीटकर हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार को हुई. मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया. मसूदन विवादित जमीन पर पटवन कर रहा था. इसी बीच आठ की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया. जान बचाने के लिए वह भागने लगा. तो बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. उसके दोनों पांव और हाथ में गोली लग गयी. और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. तब उस पर लाठी-डंडे की बौछार कर दी गयी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गये. इधर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं गंभीर अवस्था में मसूदन को पीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर अविलंब उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत की सूचना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया है. बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की. वहीं घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही बिजली महतो के साथ मसूदन का आठ बीघे जमीन का विवाद चल रहा था. विवादित जमीन पर धान लगाने के लिए मसूदन पटवन कर रहा था. जिसको लेकर पिछले तीन चार दिनों में विवाद गहरा गया था. शांति व्यवस्था को लेकर कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इधर स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन तकरीबन 15 कट्ठा जमीन पर दोनों पक्ष अपनी अपनी प्रबल दावेदारी कर रहे थे. वहीं किसी कीमत पर विवादित जमीन से दोनों पक्ष हटने को तैयार नहीं थे.
लूटपाट करने आये लुटेरे, महिला की बहादुरी ने मंसूबे पर पानी फेरा
वैशाली के जंदाहा थाने के जंदाहा बाजार गुदरी रोड स्थित आशीर्वाद गोल्ड लाेन की शाखा से मंगलवार की सुबह तीन अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. लेकिन, महिला कर्मी चंदा कुमारी ने हिम्मत दिखायी और केबिन के गेट को अंदर से लॉक कर दिया. यह देख अपराधियों ने केबिन के गेट को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया, लेकिन उसने पैनिक बटन दबा दिया. इसके बाद अपराधी घबरा गये और भागने लगे. भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक गोली एक ग्राहक को लग गयी. घायल की पहचान सारण जिले के शीतलपुर शर्मा टोला निवासी ब्रजेश शर्मा के रूप में की गयी है. वह अपने एक रिश्तेदार के साथ गोल्ड लोन कार्यालय में संस्थान से संबंधित काम के लिए आया था.
अररिया में छापेमारी करने आए पुलिस को चाकू घोंपा
अररिया में शराब मामले में छापेमारी करने पहुंचे रानीगंज थाना में पदस्थापित दारोगा जयराम चौधरी को मछली मारने वाला सहत बांह में मारकर घायल कर दिया. आपको बता दें कि एएलटीएफ टीम में दारोगा हीरालाल मंडल व रानीगंज थाना के दारोगा जयराम चौधरी सहित दर्जनों पुलिस बल शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने मझुआ पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 12 बांस टोला गये थे. जहां मरांगमय देवी पति छोटेलाल मुर्मू के द्वारा दारोगा जयराम चौधरी पर सहत से हमला कर दिया गया. हमला में दारोगा घायल हो गया है. जबकि महिला पुलिस बल के द्वारा हमला करने वाली महिला मरांगमय देवी को गिरफ्तार कर थाना ले आया गया है. वहीं घायल दारोगा जयराम चौधरी का प्राथमिक उपचार रानीगंज रेफरल अस्पताल में किया गया है. मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.