Bihar Crime News: प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या कर लाश को किया गायब, खोजबीन में जुटी पुलिस

Chhapra News बिहार में छपरा के मशरक से प्रेम प्रसंग में एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, युवक रात से लापता था और आज सुबह पड़ोस के घर में युवक के खून गिरे होने के शक में तलाशी ली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 5:44 PM
feature

Chhapra News बिहार में छपरा के मशरक से प्रेम प्रसंग में एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, युवक रात से लापता था और आज सुबह पड़ोस के घर में युवक के खून गिरे होने के शक में तलाशी ली गई. मौके पर थाना पुलिस पहुंच शव को खोजबीन करने में जुट गयी है.

घटना मसरख थाना क्षेत्र के अरना गांव की है. यहां बरवाघाट बलुआ टोला गांव में प्रेम प्रसंग में युवक को घर में बंद कर उस पर लोहे की धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है और उसके पिता मेघन साह हैं. मृतक अरना के बड़वाघाट बाजार पर जेनरल और श्रृंगार स्टोर की दुकान चलाता है. परिजनों ने बताया कि युवक बलुआ टोला गांव में मंदिर पर रात्रि में आर्केस्ट्रा देखने गया था. देर रात घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई. लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.

सुबह में युवक के घर से सामने खून के छींटे देख खोजबीन शुरू की गई तो बगल के बंद मकान में चौकी पर खून गिरा पाया गया. साथ ही आंगन में लोहे की खंती भी खून में सनी मिली. घटना के बारे में गांव में चर्चा है कि युवक का पड़ोस की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. इसी मामले में उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव की खोजबीन शुरू कर दी गई है.

Also Read: Bihar News: किशनगंज में रातोंरात करोड़पति बना लकड़हारा, रिश्तेदारों को तोहफे में दी बाइकें और अब…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version