दरभंगा के हवसी पिता ने सुनसान जगह पाया तो बेटी को ही बनाया शिकार, फिर पत्नी ने सिखाया सबक

Bihar Crime: दरभंगा के हवसी पिता ने रिश्ते को तार तार कर दिया है. यह शख्स ने अपनी बेटी को बुआ के घर से लाने के दौरान सुनसान जगह पाया तो बेटी का इज्जत लूट लिया. इस घटना की जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई हो उसकी होश उड़ गयीं.

By Radheshyam Kushwaha | April 17, 2025 6:57 PM
feature

Bihar Crime: दरभंगा के एक हवसी पिता ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के एक गांव की दो दिन पहले की है. बताया जाता है कि 13 वर्षीया नाबालिग लड़की अपनी फुआ के यहां दूसरे गांव में रह रही थी. 15 अप्रैल को पिता अपनी नाबालिक बेटी को बहन के घर से वापस ला रहा था. इसी बीच रास्ते में सुनसान जगह देखकर उसकी नीयत खराब हो गयी. अपनी पुत्री को ही हवस का शिकार बना डाला. बच्ची ने काफी विरोध किया, लेकिन हवस में अंधे कुकर्मी को दया नहीं आयी.

मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस ने दबोचा

घटना की जानकारी बच्ची ने अपनी मां को दी. इसे सुनते ही मां के पांव के नीचे की जमीन खिसक गयी. परिवार के लोग दंग रह गए. पुलिस में शिकायत को लेकर पहले तो सामाजिक प्रतिष्ठा की बात सोच बच्ची की मां असमंजस में थी, लेकिन अंतत: उसने पुलिस से शिकायत करने की ठान ली. 16 अप्रैल को पति के विरुद्ध थाना में शिकायत दर्ज करा दिया. आवेदन मिलने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई ममता कुमारी ने आरोपित पिता को दबोच लिया.

छह साल की सजा काटकर हाल ही में आया था गांव

बताया जाता है कि आरोपित आदतन हवसी है. दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाला यह शख्स इसी तरह की वारदात को 2017 में भी अंजाम दे चुका है. उस मामले में वह छह वर्ष की जेल की सजा काटकर बेल पर कुछ दिन पहले ही गांव आया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली में कांड संख्या 149/17 पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं का वह अभियुक्त है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर कांड अंकित कर पॉक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच व बयान के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.

Also Read: Bihar News: सीवान में किन्नर और पवरियों के बीच हिंसक झड़प, दो की हालत गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version